एमआईटी में छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सम्पन

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छह दिवसीय सेलोनीस प्रोसेस माइनिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया।
 यह कार्यक्रम एआईसीटीई एडुस्किल्स अटल एफडीपी प्रोग्राम के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस एफडीपी में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, गलगोटिया विश्वविद्यालय,आईआईएलएम ग्रेटर नोएडा, और यूईएम जयपुर जैसी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं से आए शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रोसेस माइनिंग के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षक पवन कुमार द्वारा जानकारी दी गई। जिन्होंने थ्योरी और प्रैक्टिकल का कुशल मिश्रण पेश किया। पवन कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने प्रोसेस माइनिंग की नई-नई तकनीकों को समझा और उसे व्यावहारिक रूप से लागू करने के गुर सीखे। इस अवसर पर निदेशक केएलए खान,डॉ आलोक चौहान, विभागाध्यक्ष डॉ एमआईएच अंसारी,आयुष सिंघल,रीतिमा आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts