बैंकट हॉल संचालक करें जनरेटर से परहेज, लें बिजली कनेक्शन

 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की पहल 
मेरठ।  प्रदूषण की मार अब उन परिवारों को भी झेलनी पड़ेगी जहां विवाह समारोह हो रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों ने विभिन्न बैंकेट हाल के मालिकों से अपील की है कि वह शादी समारोह के दौरान जनरेटर का उपयोग न करें क्योंकि इससे प्रदूषण बढ़ रहा है।
 पीवीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार शादी समारोह व अन्य समारोह आयोजन स्थल के लिए झटपट पोर्टल अथवा निवेश मित्र पोर्टल पर स्थाई या अस्थायी विद्युत संयोजन लेने अथवा विद्युत भार बढ़ाने की सुविधा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की एमडी इशा दुहन के अनुसार 20 किलोवाट तक विद्युत भार के संयोजनों के लिए झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त 20 किलोवाट से अधिक विद्युत भार के विद्युत संयोजनों हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार स्थाई संयोजन के स्थान पर अस्थाई संयोजन भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सभी बैंकट हॉल व अन्य शादी विवाह हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मैरिज लॉन तथा दूसरे स्थलों के मालिकों से अपील की है कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिये शादी वाले स्थलों पर डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts