डीएम ने दवा व्यापारी से मांगे सुझाव 

 मेरठ। शनिवार को डीएम ने सभी दवा व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे । जिस ापर दवा व्यापारियों ने डीएम को  लिखित रूप में सुझाव दिए । 

 बैठक मेें दवा व्यापारी एसो ़ के महामंत्री व एसएसपी समेत अन्य दवा व्यापारी भी उपस्थित रहे।  महामंत्री रजनीश कौशल ने  सरधना में एफआाई में दर्ज मुलजिम को पकड़ने ,डायरी में दर्ज नाम पर कार्रवाई  करने और जीएसटी की तरह साइन बोर्ड पर ड्रग लाइसेंस नंबर विद वैलिडिटी लिखवाने की बात की व फूड सप्लीमेंट के रूप में बिकने वाली दवाइयां की सैंपलिंग और उन पर छपी एमआरपी को कंट्रोल करने को कहा । इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, सचिन गुप्ता, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts