युवक ने नाबालिग के साथ किया रेप

दो संप्रदायों का मामला, हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर हंगामा किया

मेरठ। सोमवार देर रात लोहिया नगर थाने पर हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने हंगामा कर दिया। नाबालिग किशोरी के साथ रेप की घटना का विरोध करने पहुंचे। लोगों ने कहा कि एक नाबालिग के साथ दूसरे धर्म के युवक ने रेप किया है, लेकिन पुलिस उसे बचा रही है। लड़की को न्याय दिलाने के लिए हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर हंगामा कर दिया।

हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने बताया कि यहां लोहिया नगर थाना क्षेत्र में युवक रहता है। आरोपी रिहान उर्फ गुलफाम ने यहां कालोनी में रहने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ उसके घर में घुसकर जबरन रेप किया है। किशोरी की मां शादियों में खाना बनाने का काम करती है। पिता मजदूरी करते हैं। बच्ची जब घर में अकेली थी तब आरोपी उसके घर में घुसा और रेप की वारदात को अंजाम देकर भाग गया। इतना ही नहीं उसने पीड़िता सहित उसके भाई-बहनों को जान से मारने की धमकी भी दी है।कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि परिवार रविवार को सारा दिन लोहिया नगर थाने पर अपना मुकदमा दर्ज कराने के लिए घूमता रहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज सोमवार को जब हम लोगों को इसकी जानकारी मिली तो हम लोग यहां मुकदमा लिखाने आए हैं। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा करा रहे हैं।

सचिन सिरोही ने कहा कि पीड़िता पहले ही गरीब है, उसकी इज्जत को भी जेहादी ने तार-तार किया। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लोहिया नगर थाने में गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts