पेशाब कांड के पीड़ित छात्र  की बीती देर रात हत्या 

 घर से इंटरव्यू देने के लिए कह कर  निकला था छात्र ,परिजनों ने पुराने दोस्तों पर हत्या का शक जताया 

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार में पेशाब पीड़ित छात्र की हत्या कर दी गयी। परिजनों के मोबाइल पर किसी राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आने पर घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने पूर्व के  दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। फिलहाल पुलिस छानबीन करने में जुटी है। 

रितिक के पिता ने  बताया  मंगलवार रात डेढ़ बजे उनके बेटे के मोबाइल से राहुल नाम के युवक का फोन आया था। राहुल ने कहा- रितिक के पिता बोल रहे हो क्या? जल्दी मेडिकल इमरजेंसी आ जाओ। जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत बता दिया।डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया। पिता बोले  इकलौता बेटा था वो भी उन दरिंदों के कारण मर गया। अब बस दो बेटियां हैं। हम अपना जीवन किसके सहारे गुजारेंगे।

पिता ने बताया कि  मंगलवार को मैं तो ड्यूटी पर गया था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे रितिक घर से निकला था। उसने बताया था कि उसका कोई इंटरव्यू है। लेकिन, रात तक घर नहीं लौटा। जब मैं रात को ड्यूटी से लौटा तो मुझे पता चला कि बेटा घर नहीं आया। हम लगातार उसके मोबाइल पर फोन कर  रहे थे, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा था। उसके दोस्तों को कॉल किया। उन्हें भी कुछ नहीं पता था। 

पिता ने कहा- पिछले साल जिन लड़कों ने बेटे को परेशान किया, उसे मारा-पीटा था। सबके सामने यूरिन पिलाकर प्रताड़ित किया था, उन्हीं लड़कों ने हत्या की है। मेडिकल थाने में उस वक्त हमने मुकदमा भी कराया था, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला। किसी को भी सजा नहीं हुई। एक आरोपी जमानत पर बाहर है। बाकी सब भी ऐसे ही घूम रहे हैं।

मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र को उसके दोस्तों ने 13 नवंबर को बेरहमी से पीटा था। उसके सिर और चेहरे पर पेशाब की। छात्र पर पेशाब पीने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल करने लगे। मेडिकल थाने में 16 नवंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

पार्टी में शामिल होने के दौरान हुआ था झगड़ा

जागृति विहार निवासी छात्र 13 नवंबर की रात चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक पार्टी में शामिल होने गया था। देर रात को वहां से लौटते वक्त उसका अपने दोस्तों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोस्तों ने उसे अगवा कर घटना को अंजाम दिया।

एक साल पहले एक छात्र पर कुछ युवकों ने पेशाब कर वीडियो बनाया था। आज उस छात्र रितिक की हत्या कर दी गई है। रितिक के परिजनों का आरोप है कि जिन लड़कों ने पिछले साल बेटे को सरेआम मारा-पीटा और यूरिन पिलाया था, उन्हीं लड़कों ने उसकी हत्या की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts