गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मेरठ।मेरठ एसटीएफ की टीम ने गंगा एक्सप्रेसवे के मिट्टी ठेकेदार से 1 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का चाचा हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आया है। ठेकेदार को जेल जाने के समय का वीडियो दिखाकर धमकाया गया कि कत्ल के मामले में जेल से आया है, चढ़ावा नहीं दिया तो अंजाम सही नहीं होगा।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का रहने वाला हर्ष डबास ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है। हर्ष ने पीर नगर के पास कैंप ऑफिस बनाया हुआ है। 12 नवंबर की दोपहर 2 बजे रिंकू निवासी ग्राम-विरसनपुर थाना सिम्भावली हापुड़ ने उसको फोन करके कहा कि विरसनपुर गांव के अशोक प्रधान से आकर बात कर लो। दूसरे दिन रिंकू हर्ष के कैंप कार्यालय पर आया और फोन से उसकी अशोक प्रधान से बात कराने लगा। अशोक प्रधान ने कहा कि तू हमारे क्षेत्र में काम कर रहा है। तू हमसे मिलने भी नही आया। मुझसे मिलने घर आ। रिंकू ने बताया कि उसके चाचा अशोक प्रधान हत्या के मामले में अभी जमानत पर आए हैं। इसके बाद उसने हर्ष को अशोक के जेल जाने के समय का वीडियो भी दिखाया। कहा कि तुझे प्रधान जी के सामने पेश होना ही पड़ेगा। 14 नवम्बर की रात को 4 लोग हर्ष के कार्यालय पर गए। हर्ष उस समय वहां नहीं था। चारों नेसुपरवाइजर से पूछा की हर्ष कहां हैं। धमकी दी कि उसको बता देना कि जब तक प्रधान जी को चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा तो यहां काम नहीं कर पाएगा। धमकाया कि 1 लाख रुपये नहीं दिए तो उठाकर ले जाएंगे। इसके बाद हर्ष को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद हर्ष ने हापुड़ के सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रिंकू फरार था। एसटीएफ की टीम ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रिंकू ने भी बताया कि उसका चाचा अशोक प्रधान थाना गजरौला अमरोहा के एक हत्या के मामले में जमानत पर आया है। वह सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
No comments:
Post a Comment