यातायात माह आरंभ आईजी ने दिखाई हरी झंडी 

महिने के अंत तक चलाया जाएगा अभियान 

मेरठ । गुरुवार से यातायात माह का शुभारंभ हो गया। गुरूवार को पुलिस लाइन यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली एनसीसी कैडेट, एनएनएस व स्कूली बच्चे शामिल रहे।  30 तारीख तक यातायात पुलिस वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएगी। इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों का चालान भी किया जाएगा। 
गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आईजी नचिकेत झा ने डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ विपिन टाडा की मौजूदगी में यातायात महा का उद्घाटन किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को भी रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चे और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी शामिल हुए। इस अवसर पर आईजी ने लोगों का आह्वान किया कि वह यातायात माह के दौरान यातायात के सभी नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यह अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts