प्रदेश के पहले तंबाकू मुक्त हुए गांव नंगली किठौर को मिला प्रमाणपत्र
सीडीओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिला ग्राम प्रधान को सौंपा प्रमाण पत्र
मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का वृहद आयोजन गांव नंगली किठौर में किया गया, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत नंगली किठौर, ब्लॉक माछरा को उत्तर प्रदेश का प्रथम तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया lसीडीओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र सौंपा ।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ बीपीएस कल्याणी, निदेशक(स्वास्थ्य) लखनऊ, श्री गौरव चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, डॉ अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा किया गया lउक्त कार्यक्रम के अंतर्गत बृजबाला शर्मा ग्राम प्रधान द्वारा सभी उपस्थित गण मान्य एवं उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि पिछले 1.5 साल से जिला प्रशासन, एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से इस मुहिम में सभी गांव वालों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्राम पंचायत नंगली किठौर को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया lसाथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं मुख्य अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जन मानस को इस कार्य के लिए प्रशंसा व सराहना की गई l सभी को भविष्य में भी ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त रखने की अपील की गई lनिदेशक(स्वास्थ्य) द्वारा जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को भी नंगली किठौर को मॉडल रूप में दिखाते हुए तंबाकू मुक्त कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया lउक्त कार्यक्रम में डॉ रजत शर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा तरुण राजपूत एमओआईसी माछरा, मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार, सुरजीत सिंह रीजनल कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहें l
No comments:
Post a Comment