देशभक्ति गीतों से गुंजा बृस्तपति समाभागर
जनपदीय राष्ट्भक्ति एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। "मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन उन्नति का शांति का प्यार का चमन"देश भक्ति पूर्ण गीतों के माध्यम से माहौल को देशभक्ति पूर्ण बनाकर श्रोताओं का मन मोहा, युवाओं ने "भारत माता की जय"वंदे मातरम" के नारों से गुंजायमान किया।
सभागार राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत देश भक्ति गीत एकल गायन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला माननीय कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती तथा "राष्ट्रीय एकता दिवस" के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय देश भक्ति गीत एकल प्रतियोगिता में"तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके मैं खिल जावा इतनी सी है दिल की आरजू"तथा "मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन"....दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए"आदि अनेक प्रेरक देशभक्ति पूर्ण गीतों को बहुत ही सुंदर और सुरीली अंदाज में विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया और तेजस्वी के देश भक्ति गीत ए मां तुझे सलाम ने दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया कुलपति महोदय ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तर पर राजभवन में गाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को उत्कर्ष प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथा देश की उन्नति एवं राष्ट्रीय एकता में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता की प्रथम चरण में प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-प्रथम -तेजस्वी कुमार, ललित कला विभाग, द्वितीय प्रशांत- योग विभाग, तृतीय-यश आनंद फाइनल डिपार्मेंट रहा। तथा पांच अन्य श्रेष्ठ गायन को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर स्वाति शर्मा एवं डॉ योगेंद्र गौतम तथा डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ रही। प्यार का चमन"देश भक्ति पूर्ण गीतों के माध्यम से माहौल को देशभक्ति पूर्ण बनाकर श्रोताओं का मन मोहा, युवाओं ने "भारत माता की जय"वंदे मातरम" के नारो से गुंजायमान किया सभागार राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत देश भक्ति गीत एकल गायन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन । प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता सदस्य साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन, समन्वयक प्रोफेसर के के शर्मा, डॉ शालिनी ढाका, डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉक्टर रिता सिंह, अमर, संजय कुमार, प्रियंका वर्मा आदि उपस्थित रहे। ललित कला विभाग पत्रकारिता विभाग, सांख्यिकी विभाग, योग, संस्कृत, गणित, हिंदी, ज्योग्राफी, इतिहास आदि विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment