मेरठ । बृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज बेगम पुल मेरठ में उड़ान पुस्तकालय की स्थापना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। क्लब निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने बताया कि उड़ान पुस्तकालय मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। पुस्तकालय को हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, किस्से कहानियों की किताबें, उपन्यास लोक कथाएं आदि विभिन्न विषयों से संबंधित पांच सौ पुस्तकें विद्यालय स्थित पुस्तकालय को भेंट की गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। आज के परिपेक्ष में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। पिछले 10 वर्षों में देखा जा रहा है कि बेटिया यूपीएससी में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा सभी छात्र छात्राओं को एकाग्र चित्त और समय का पाबंद होना चाहिए। हर बच्चा प्रतिभावान होता है और सभी बच्चों की प्रतिभा एक दूसरे से भिन्न होती है। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा स्थापित पुस्तकालय बेटियों की शिक्षा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में क्लब निदेशक आयूष गोयल, पीयूष गोयल एवं प्रधनाचर्या रीना देवी ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एमपीएस ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से आयुष एवं पीयूष गोयल के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र अग्रवाल, प्रतीश ठाकुर, विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, नवीन अग्रवाल, शैली गुप्ता, दीवान गिरी गोस्वामी, पूनम गोयल, मोहन लाल वर्मा, उमेश मोहन शर्मा, ईश्वर चंद गंभीर, प्रशांत कौशिक, शांति स्वरूप गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment