स्काऊट एण्ड गाईड कैम्प का समापन

मेरठ । वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन संस्थान में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ। समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डॉ. सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा, फार्मेसी निदेशक दर्पण कौशिक, निर्णायक मण्डल में एस.वी.यू. डीन डॉ. अभिषेक स्वामी, दीपक कुमार एवं बृजपाल सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार, हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड कैम्प के प्रशिक्षक मनमोहन कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में सम्य समाज की रचना करते हुए एक अच्छा नागरिक बनकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जो करके सीखा जाता है और उसको जीवन में उतार कर अपने साथ-साथ दूसरों की भलाई करके अपने जीवन को सुन्दर सुखद बनाया जाता है।

प्रमुख प्रशिक्षक मनमोहन कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स की पद्धति लर्निंग बाई डूइंग की है। इस अवसर पर छात्रों ने स्काउट एण्ड गाइड का इतिहास झण्डा गान, प्रतिज्ञा, नियम तथा तम्बू निर्माण गांठे लगाना आपातकालीन स्थिति में घायलों की सहायता करना, भोजन बनाना व सांस्कृतिक कार्यकम का अध्ययन एवं प्रतिभाग किया। कैम्प के अन्तिम दिन छात्रों ने विभिन्न राज्यों के नृत्य एवं गायन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया। जिसमें सभी छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



प्राचार्य डॉ० संजय तिवारी ने बताया कि स्काऊट गाईड कैम्प प्रतिभा को निखारने व छात्र एवं छात्राओं का कौशल, उनकी पात्रता को निखारने का अवसर है। इस तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैम्प में प्रथम स्थान पर टोली न0 08 ईगल, द्वितीय स्थान पर टोली न0 09 जगुआर एवं तृतीय स्थान पर टोली न. .7 पैन्थर रही।

प्राचार्य डॉ० नितिन राज वर्मा ने सभी छात्रों को इस तीन दिवसीय कैम्प में सीखे गये कार्यों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्काऊट कैम्प कोर्डिनेटर श्रीमति पूजा शर्मा एवं श्री प्रणव शर्मा जी का कैम्प के सफल आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी  विश्वास राणा, अभिनव राणा,   सोलंकी, प्रीति त्यागी,  विदिशा चौधरी, अरूण,  शर्मा, रोहित कुमार, कौशल झा, गिरीश आजाद, गौरव  एवं आदि उपस्थित रहे।

अन्त में विभागाध्यक्ष डॉ० पंकज कुमार ने सभी अतिथिगणों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए स्काउट एंड गाइड कैम्प का समापन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts