आईआईएमटी स्टार्स के वार्षिकोत्सव में छलके देशभक्ति के रंग
- सेना की वर्दी पहने नन्ने-मुन्ने बच्चों ने बांधा समां
मेरठ। संगीत की स्वर लहरियों पर झूमते नन्हें कदम, मंच पर प्रस्तुति देते मासूमों की मुस्कुराहट को देखकर खिलते अभिभावकों के चेहरे। कभी मस्ती तो कभी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति के माध्यम से समाज को संदेश देने का मासूम मगर सार्थक प्रयास। अवसर था आईआईएमटी स्टार्ज गंगानगर के वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ के भव्य आयोजन का जिसमे नन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।
आईआईएमटी गंगानगर स्थित आईआईआईएमटी स्टार्ज ने शनिवार को अपना वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ बड़े हर्षाेल्लास से मनाया। आईआईएमटी स्टार्ज के बच्चों ने देशभक्ति के रंग में रंगकर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर बच्चों ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों की सांकेतिक झांकी प्रस्तुत करते हुए इसी थीम पर नाटक नृत्य और कव्वाली के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसजीत कौर (आई.ए.एस. ज्वाईंट सेक्रेटरी), आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, प्रबंधिका पियांशु अग्रवाल व विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा छः तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की थीम ‘एजुकेशन’ के अंतर्गत भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियांँ देकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण तथा अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रस्तुत कार्यक्रम में देश के प्रति समर्पित तीनों सेनाओं जल, थल और वायु का बच्चों द्वारा प्रदर्शन, गुरुकुल, पैसों की महत्ता, महिला सशक्तिकरण, कानून में हो रहे बदलाव तथा नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली और पर्यावरण संदेश ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को देखकर तथा थीम के अनुसार कार्यक्रम की सजावट को देखकर सभी आनंदित हो उठे ।
मुख्य अतिथि जसजीत कौर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम व नन्हें बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की तथा भविष्य में उन्नति प्राप्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल ने सृदुढ़ भविष्य के लिये सुनियोजित और अनुशासित बचपन अपनाने को प्रेरित किया। संचालिका श्रीमति पियाँशु अग्रवाल ने बच्चों का उत्सावर्धन करने के साथ उनके अभिभावकों की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मंच का संचालन करने में कक्षा चार के विद्यार्थी प्रज्वल, अपर्णा और अनाया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया
No comments:
Post a Comment