फाइनल में पहुंची ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 

मेरठ। नैनीताल के वाईएमसी एसोसिएशन के मैदान पर खेली जा रही प्रथम धामपुर शुगर क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शनिवार को रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

 टॉस जीतकर रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। उनकी ओर से फ़ारिश खान ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रनों की पारी खेली, जबकि अनुतोष सिंह ने 56 रन बनाए। गेंदबाजी में अशिका और वैष्णवी ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन ही बना सकी। उनकी ओर से हमजा ने 48 रन, नजरान ने 39 रन और आयुष ने 37 रनों की पारी खेली। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से अरशान ने दो, आदित्य ने दो और अभय ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फ़ारिश खान को दिया गया। एक अन्य मुकाबले में मुरादाबाद ने दिल्ली को 65 रनों से पराजित किया इस अवसर पर बदरुद्दीन, क्रिकेट कोच अतहर अली, मुनाजिर आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव आफताब मसी ने बताया कि अंतिम लीग मैच फाइनल मैच के बाद खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts