भटकते पिता को पुलिस ने बेटों से मिलाया

मेरठ पुलिस का मानवीय चेहरा, लापता बुजुर्ग को पहुंचाया घर

मेरठ।मेरठ पुलिस की मानवीयता एक चेहरा सामने आया है। जब पुलिस ने नोएडा से भटककर मेरठ पहुंचे बुजुर्ग को उसके बेटों से मिलवाकर घर पहुंचाया। मोदीपुरम चौकी इंचार्ज शिलैंद्र सिंह ने 30 मिनट में परिजनों को बुजुर्ग की जानकारी देते हुए उनके सुपुर्द किया। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने नोएडा से भटककर पल्लवपुरम पहुंचे 75 वर्षीय बुजुर्ग को बेसुध हालत में चंद समय में परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

थाना सरधना के गांव चांदना निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग लख्मीचंद नोएडा के सेक्टर 40 में अपने बेटे अर्जुन प्रजापति के साथ रह रहा था। एक दिन पूर्व सोमवार को बुजुर्ग घर से घूमने के लिए निकला था। परिजन बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग मोदीपुरम स्थित मोदी कालोनी के गेट पर पहुंच गया।

लोगों ने सर्दी का मौसम होने के चलते पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने जानकारी लेते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मोदीपुरम चौकी इंचार्ज शिलैंद्र सिंह ने जानकारी ली और चांदना गांव का पता चलते ही लगभग 30 मिनट में परिजनों की जानकारी कर बुजुर्ग से मिलाया।पुलिस ने बुजुर्ग को मौके पर पहुंचे परिजनों को सौंपा। परिजनों ने चौकी इंचार्ज की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किय।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts