17 साल के किशोर ने ले ली बुजुर्ग की जान
पहले पेचकस किया वार फिर शव का जलाया ,आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। थाना लोहिया नगर अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। शायद कोई दिन ऐसा जाता हो अब थाना क्षेत्र में कोई अपराध न होता हो। थाना क्षेत्र के ढवाई नगर में एक 17 वर्षीय किशोर ने एक बुजुर्ग की इस कारण से हत्या कर दी। बुजुर्ग ने उसे डाटते हुए चांटा मार दिया था ।इस पर गुस्साए किशोर ने पहले पेचकस से वार कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा फिर उसके शव को जला दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी किशोर को अरेस्ट कर लिया है।
ढवाईनगर निवासी फैक्ट्री मालिक अरशद और निसार की फैक्ट्री 'एफबी टेक्सटाइल्स' में काम करने वाले कर्मचारी बिहार के रहने वाले अब्दुल नसीम और 17 वर्षीय किशोर के बीच सोमवार रात को विवाद हुआ था।किशोर ने नसीम से अश्लील मजाक की थी, जिससे नाराज होकर नसीम ने उसे चांटा मार दिया। इस बात से गुस्साए किशोर ने नसीम से बदला लेने की योजना बनाई और रात को फैक्ट्री में घुसकर उसे पेचकस से गोंदकर हत्या कर दी।।हत्या के बाद किशोर ने नसीम की लाश को फैक्ट्री से खींचकर गली में ले जाकर पहचान छिपाने के लिए उस पर मोबिल आयल डाला और आग लगा दी। इस घटना के बाद पुलिस ने दो टीमों का गठन कर मामले की तहकीकात शुरू की। पुलिस ने शव को पीएम भेजने के बाद किशोर की तलाश आरंभ की। पुलिस ने एक टीम के माध्यम से आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त पेचकस भी बरामद कर लिया। किशोर ने पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी बयान की, जिससे मामला पूरी तरह से सुलझ गया। पुलिस ने इस जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दो टीमों का गठन किया गया था, और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। आरोपी किशोर की गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment