यू पी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी भाजपा

बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले-्सरदस्यता अभियान में मेहनत करो, मेरठ में किया स्वागत

मेरठ। भूपेन्द्र  चौधरी ने कहा है कि यूपी  में होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। विपक्ष के बारे में जनता सब जानती है। जनता को सबके बारे में पता है। ये बात भूपेंद्र चौधरी ने मीरापुर जाते समय परतापुर बाईपास पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान कही।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर पूरी तरह से चुनाव में जुटें। पार्टी के सभी अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- सक्रिय सदस्यता अभियान को गंभीरता से लें और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं। इस दौरान उन्होंने गन्ना समिति के चुनाव में जीते पदाधिकारियों को बधाई दी।इस मौके पर स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, गन्ना चैयरमेन भूपेंद्र सिंह, चैयरमेन विरेन्द्र भाटी, मदनपाल सिंह, सुनील ठाकुर, डायरेक्टर हरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts