कपड़े सुखा रहे 10वीं के छात्र की करंट लगने से  मौत

मेरठ।  भावनपुर गांव में बिजली का करंट लगने से 10वीं के छात्र कार्तिक की मौत हो गई। कार्तिक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

गांव के कुलदीप का बेटा कार्तिक अनुपमा इंटर कॉलेज मे 10वीं का छात्र था। सोमवार को घर में नहाने के बाद वह लोहे के तार पर कपड़े सुखा रहा था। तार पर बिजली के होल्डर में बल्ब लगा हुआ था। इसी बीच तार में करंट आ गया। कपड़े सुखा रहे कार्तिक को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कार्तिक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार्तिक माता-पिता का इकलौता बेटा था। एक बहन है। बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts