डीपीएस में याताताय नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। रुको, देखो और चलो यह यातायात सुरक्षा का मिशन है इसको विद्यार्थी अपने जीवन में उतार लें ,इसी उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में, सड़क यातायात सुरक्षा नियमों के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को सुरक्षित यातायात के महत्व के बारे में बताना था। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने विषय पर गीत, कविता व भाषण इत्यादि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सड़क यातायात नियमों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए बहुत ही सरल और प्रभावशाली भाषा में छात्रों को सुरक्षित यातायात के टिप्स दिए। जैसे शराब पीकर गाड़ी न चलाना, सदैव हेलमेट का प्रयोग करना , हमेशा चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स का पालन करना, एंबुलेंस को पहले रास्ता देना, व सड़क क्रॉस करने से पहले दाएं और बाएं भली- भांति देख लेना आदि।विद्यालय की प्रो वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने छात्रों को सुरक्षित गाड़ी चलाने व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने कहा कि सड़क यातायात नियमों का पालन करना हमारा उत्तरदायित्व है। हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सड़क यातायात नियमों का पालन करना ही चाहिए।विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने भी बच्चों को सुरक्षित चलने, सुरक्षित रहने व दूसरों को सुरक्षित रखने का संदेश दिया ।
No comments:
Post a Comment