आरजीपीजी और वरदान इंस्टीटयूट के बीच समझौता 

मेरठ । शनिवार को रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज , और वरदान इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव थेरेपीज एंड हीलिंग साइंसेज,मेरठ के बीच एक समझौता  किया गया। 

रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी  तथा वरदान इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव थेरेपी एंड हीलिंग साइंसेज की डायरेक्टर डॉ. पल्लवी रस्तोगी के साथ में चिकित्सा सहायता की समिति की इंचार्ज प्रोफेसर अनुराधा ,मेंबर्स प्रो अपर्णा वत्स, प्रो भावना मित्तल, मिस पूजा सरोज , डॉ. गीतिका सिंघल के समक्ष ये समझौता किया गया।

 जिसके अंतर्गत दोनों ही संस्थाएं मिलकर छात्राओं विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्सेज, अवेयरनेस कैंप , इंटरनशिप का आयोजन करेंगे। ,जिसमे छात्राओं में बढ़ती हुई मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं का निवारण ट्रीटमेंट थेरेपी ,कलर थेरेपी ,योग थेरेपी तथा डाइट थेरेपी के द्वारा किया जाएगा।  प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण करना है । इंचार्ज प्रो अनुराधा ने कहा कि मेडिकल ऐड कमिटी का प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय की सभी छात्राएं व स्टाफ स्वस्थ हो तथा उन्हें किसी भी प्रकार की मानसिक तथा शारीरिक समस्या का सामना न करना पड़े। डॉ. पल्लवी रस्तोगी ने कहा कि वे छात्राओं को स्वास्थ्य संबंथी समस्याओं से बचाव तथा उपचार की शिक्षा प्रदान करेंगी तथा समस्याओं का निवारण भी करेंगी। इस समझौते के तहत छात्राएं इन थेरेपीज को अपनाकर  अपनी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निवारण स्वयं ही कर पाएंगी । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts