सीएम योगी ने बाल दिवस पर दी शुभकामनाएं
कहा- बच्चे 'विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत के आधार हैं
लखनऊ (एजेंसी)।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस की सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य और 'विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत के आधार हैं। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी है।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ''सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को 'बाल दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बच्चे राष्ट्र के भविष्य और 'विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत के आधार हैं। आइए, बच्चों को आगे बढ़ाने, उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए एक सुरक्षित, सहयोगी और अनुकूल वातावरण का सृजन करें। यह एक सामाजिक और राष्ट्रीय कार्य भी है।''
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ''राष्ट्र निर्माण के भविष्य, हमारे प्यारे बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हर बच्चे के भीतर अनोखी प्रतिभा और सपनों की एक पूरी दुनिया बसती है। ज़रूरत है सिर्फ उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पंख और हौसले की। आइए, मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का रास्ता बनाते हैं और उनकी कहानियों को नई ऊँचाइयाँ देते हैं।''
No comments:
Post a Comment