जिले में सबसे पहले बजाज शुगर-मिल किनौनी ने पेराई सत्र किया आरंभ 

इस बार एक करोड़ 75 लाख कुंतल का लक्ष्य रखा गया ,15 तक गत सीजन के बकाया को होगा भुगतान 

मेरठ । रविवार से बजाज शुगर मिल किनौनी ने  अपने 21वें पेराई सत्र का हवन- पूजन करने के बाद शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव कुसेडी व पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल ने किसानों के साथ मिल की चेन में गन्ना डाला।

बता दें कि किनौनी चीनी मिल प्रबंध तंत्र ने गत सीजन में एक करोड़ 68 लाख कुंतल गन्ने की खरीद कर 11.71 % की औसत रिकवरी पर 19 लाख 60 हजार कुंतल चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन किया था। वहीं रविवार को चीनी मिल किनौनी इकाई ने जनपद में सबसे पहले अपने पेराई सत्र का हवन पूजन के बाद शुभारंभ किया।



मिल के महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने बताया कि प्रबंधन तंत्र ने चालू सत्र मे एक करोड़ 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य दिया है। मिल के इकाई प्रमुख केपी सिंह का कहना है कि किनौनी मिल ने जनपद में सबसे पहले अपना पेराई सत्र शुरू किया है। और गत वर्ष का 90 प्रतिशत भुगतान गन्ना समितियों को भेज कर किसान के हितों का ध्यान रखने का काम मिल प्रबंधक तंत्र ने किया है।

बकाया गन्ना भुगतान के मामले में उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक वह गत सीजन का बकाया भुगतान भी किसानों को अदा करते हुए नए सत्र का भुगतान भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन ने इस सीजन पौने दो करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य दिया है। इसी के मद्देनजर मिल प्रबंध तंत्र ने जनपद में सबसे पहले चालू करने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts