धन सिंह कोतवाल के जन्म दिन पर 19 से 27 तक कार्यक्रमों का आयोजन 

मेरठ। क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा निदेशक मंडल एवं कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्यों के साथ  सांसद चौ. कंवर सिंह तंवर फार्म हाउस सिखेडा में नंबरदार बेघराज  की अध्यक्षता में प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि धन सिंह कोतवाल  के प्रपौत्र तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि धन सिंह कोतवाल का जन्म 27 नवंबर 1814 को हुआ था । उनका जन्मदिन 27 नवंबर को है पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन्मदिन जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में दिनांक 19 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा।  बताया कि मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल एवं मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जनपद हापुड़ में 19,20, 21 नवंबर 2024 को क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल दौड़ प्रतियोगिता किसान डिग्री महाविद्यालय सिंभावली में आयोजित करके जन्मोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत होगी संगोष्ठी में शोध संस्थान के जनपद हापुड़ के निदेशक मंडल एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई निदेशक मंडल में राजबल सिंह, सुभाष प्रधान, गंगादास, नरेंद्र मावी , जगबीर सिंह अध्यक्ष, आजाद सिंह काठी खेड़ा,सरजीत सिंह, राहुल प्रधान,  बेगराज, योगेंद्र तंवर को क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान में डायरेक्टर बनाया गया है।  कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य गणों में प्रिन्स मावी, सुमित प्रधान, सुधीर विधूड़ी, वीरेंद्र भाटी, प्रशांत मावी, प्रिंस कुमार, सत्येंद्र मावी, युग लोहिया, अनुज प्रधान, जिहान प्रधान, राजकुमार, योगेश तंवर, पिंटू प्रधान, आदित्य हूण, पुष्पेंद्र हूण को जनपद हापुड़ की कार्यक्रम आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts