किनौनी में 
किसान की गला काटकर  हत्या

 गन्ने के खेतों में गया था किसान ,तीन घंटे के बाद पुलिस को सौंपा शव 

मेरठ। थाना रोहटा क्षेत्र के किनौनी गांव में मंगलवार की सुबह एक किसान की गला काटकर हत्या कर दी गयी। उसका शव एक गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला। मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। किसान की शिनाख्त राजू के रूप में हुई है। जमीनी विवाद पर बड़े भाई पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

राजू पुत्र राम सिंह सुबह लगभग साढे 6 बजे घर से गांव के जंगल में गन्ना छीलने के लिए निकला था । गांव निवासी किसान राम सिंह के खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था खेत से ही गुजर रहे किसानों ने राजू को खून से सना देखा तो गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया किसान का धारदार हथियार से गला काटा गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची है।पुलिस के समझाने पर 3 घंटे बाद परिवार के लोग माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। 

राजू के बेटे कपिल ने बताया कि राजू पुत्र राम सिंह( 55) सुबह लगभग साढे 6 बजे घर से गांव के जंगल में गन्ना छीलने के लिए निकला था । गांव निवासी किसान राम सिंह के खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था, जिनका कल पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था। हमारे पिताराजू में रामसिंह से गन्ना छीलने के लिए 20 हजार लिए थे। सुंदर मास्टर से भी 15 हजार गन्ना छिलने के लिए थे।इसको लेकर राम सिंह ने  पिता के साथ मारपीट हुई थी। जब वह आज सुबह राम सिंह का गाना सुनने के लिए खेत पर पहुंचे तो कुछ देर बाद सूचना मिली की उसका शव रामसिंह के खेत मे पड़ा मिला। जिसकी पहले गले में फंदा लगाकर हत्या करने की आशंका है।उसके बाद उसकी दरांती से गर्दन काट कर हत्या की गई है । मौके पर हत्या में प्रयुक्त दंराती भी पडी मिली।राम सिंह के बेटे पवन का कहना है कि हमारा पैसों को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ है, जब वह सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा तो राजू का शव खून में लथपथ पड़ा देखा। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी। वही डायल 112 दोबारा पर सूचना दी। 

पुलिस की देरी से आने से बिफरे ग्रामीण 

 जिस स्थान पर राजू की हत्या की गयी वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। ग्रामीण पहले पहुंचे गये काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर ग्रामीण बिफर गये। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा आरंभ कर दिया। 

सीओ सरधना संजय जायसवाल का गाना है कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts