घटना को अंजाम देने से पूर्व हथियारों संग धरे तीन युवक
गत वर्ष हत्या को अंजाम दे चुके पकड़े गये आरोपी
मेरठ। थाना लोहिया नगर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब सलेमपुर के एक मकान पर छापा कर उसने तीन युवकों को अवैध हथियारों संग गिरफ्तार किया है। तीनाें बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस तीनों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पकड़े गये तीनाे आराेपी एक साल पूर्व हत्या को अंजाम दे चुके है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना लोहियानगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर गांव में छापा मारा गया। मौके से तमंचा 315 बोर, दो पोनी 315 बोर, आठ कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमेंखालिद पुत्र आबिद निवासी सलेमपुर, आरिफ पुत्र आबिद निवासी सलेमपुर और कामिल पुत्र आबिद निवासी सलेमपुर थाना लोहियानगर हैं। आरिफ नाम का आरोपी फरार हो गया। सभी आरोपी वर्ष 2023 में हत्या के मुकदमे में नामजद हुए थे। सीओ ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को करने की फिराक में थे, तीनों से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment