स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या
बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम
मुरादाबाद। मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए स्कूल जा रहे एक प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गयी है। इस घटना से मुरादाबाद में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना सुबह नौ बजे की है।मझौला थाना क्षेत्र के लकड़ी के पास प्रिंसिपल शबाबुल को साईं विद्या मंदिर स्कूल जा रहे थे जो भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है।स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार हो आए दो बदमाशों ने जिन्होंने हैलमेट पहना हुआ है। शबाबुल के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रिंसिपल मुंह के बल गिर जाते हैंआसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रधानाचार्य की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस महकमे को लगी वहां पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी रणविजय सिंह मय फोर्स मौके पहुंचे। वहां आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले इसी स्कूल के एक छात्रा ने सुसाइड किया था। उस मामले में शबाबुल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज था । परिजनों ने शबाबुल पर छात्र को टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस एंगल को जोड़ कर चल रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ-साथ सीसीटीवी को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। एसएसपी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।
No comments:
Post a Comment