सुभारती विवि में हुआ योगाभ्यास के माध्यम से फिटनेस कार्यशाला का आयोजन
भारत ने विश्व को योग की अनमोल देन दी - डॉ वो हांग एन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय महिला सशक्तिकरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में योगाभ्यास के माध्यम से फिटनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में योग संग खोए एकेडमी वियतनाम की संस्थापक अध्यक्ष डॉ वो हांग एन, योग संग खोए एकेडमी वियतनाम के निदेशक डॉ शिवम् मिश्रा, सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति कर्नल देवेंद्र स्वरूप ने शिरकत की।सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मॉ सरस्वती की आराधना की गई।कार्यशाला की सफलता हेतु कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया।शिक्षा संकाय के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रो. डॉ संदीप कुमार ने कार्यशाला को आयोजित करने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को फिटनेस और योग प्रैक्टिस के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि योग जीवन के लिए संजीवनी है और वर्तमान समय की दिनचर्या ने मानव जीवन को प्रभावित किया है। योग के माध्यम से ही रोग मुक्त जीवन प्राप्त किया जा सकता है।मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष योग संग खोए एकेडमी वियतनाम की डॉ वो हांग एन ने कहा कि वर्तमान समय में योग का दायरा लगातार बढ़ रहा है न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में योग लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश ने विश्व को योग की अनमोल देन दी है। कोरोना महामारी के समय में अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों ने इसे ज्यादा से ज्यादा अपनाया है। दायरा बढ़ने से इसके पेशेवरों की मांग भी काफी बड़ी है इन सभी पहलुओं को देखते हुए योग संग खोए अकादमी वियतनाम योग के क्षेत्र में अपना बड़ा योगदान दे रही है और देश-विदेश में अपनी कार्यशाला, सेमिनार आदि आयोजित करती रहती है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे योग व फिटनेस के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना भी की।डॉ शिवम मिश्रा ने प्राचीन योग से अवगत कराया और डॉ निशांत चौधरी सह आचार्य शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा भी योग विज्ञान के ऊपर व्याख्यान दिया गया। इस संपूर्ण कार्यशाला के दौरान विभिन्न संकाय व विभाग से छात्र छात्राओं ने भाग लिया और योग के माध्यम से हम कैसे अपने फिटनेस को स्वस्थ रख सकते हैं उन सभी पहलुओं को समझने का प्रयास किया।कार्यक्रम संयोजिका डॉ मंजू अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद सलीम जावेद द्वारा किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग सुभारती मेडिकल कॉलेज से डॉ अंजली खरे, डॉ सोकिन्द्र सिंह, डॉ पिंटू मिश्रा, डॉ मंजू अधिकारी, डॉ प्रवीन कुमार, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, डॉ सलीम जावेद, डॉ अंकित सिंह जादौन, डॉ निशांत चौधरी, शुभम राठी, कपिल शाक्य एवं शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment