सुरक्षा एक चुनौती को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ की महाविद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय "आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा-एक चुनौती" रहा। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
उन्होंने कहानियों,कविताओं के माध्यम से,स्वनुभवों के माध्यम से बताया,उन्होंने WHO द्वारा बताए गए सड़क दुर्घटना से होने वाले मृत्यु दर के आंकड़े भी प्रस्तुत किये। छात्राओं ने कहा एक छोटी सी लापरवाही किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी तथा उसके परिवार को प्रभावित करती है इसीलिए सड़क पर चलते या किसी भी प्रकार के वाहन को चलाते समय बहुत ही सतर्कता रखनी चाहिए,कम उम्र के किशोरों- किशोरियों को वाहन चलाने न दिया जाए,हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, ईयरफोन का प्रयोग न करना,हमेशा पैदल बाई ओर चलना,ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करना,ट्रैफिक चिन्हों पर ध्यान देना इत्यादि । इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी को लगातार जागरुक करते रहना है सड़क सुरक्षा के प्रति। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अदिति सोनकर बी.ए.पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर शिवानी बी.ए. प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर लिपाक्षी एम.ए. प्रथम सत्र एवं शिवानी धामा बी.ए.पंचम सेमेस्टर रहीं।कार्यक्रम में समिति की मास्टर ट्रेनर प्रो.मंजूलता,नोडल अधिकारी डॉ.मनीषा सिंघल,डॉ.चिंकी उपाध्याय,डॉ.उपासना सिंह तथा डॉ.सीमा अग्रवाल की उपस्थित रहीं।छात्राओं में ,खुशी, पायल, तरंग, प्राची इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment