महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन दिल्ली की चार्जर
मेरठ ।कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत *महिला उत्पीड़न रोकथाम प्रकोष्ठ* द्वारा महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.)किरण प्रदीप जी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आयोजन समन्वयक डॉ. राखी त्यागी व डॉ सरस्वती जयसवाल द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में संस्कृत विभाग से डॉ अर्चना प्रिय आर्या जी ने छात्राओं को आज के समाज में महिला की भूमिका से अवगत कराते हुए अपने व्याख्यान में नारी के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को समझना एवं उनका पालन करने को महत्वपूर्ण बताया इसी के साथ उन्होंने कहा कि छात्राओं को शालीन परिधान को धारण करने के महत्व को समझाते हुए छात्राओं का मार्ग दर्शन किया l कार्यक्रम में एन.एस.एस समिति व राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा शासन प्रेषित संविधान की शपथ ग्रहण करायी गई l मंच संचालन एम. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रिया गोस्वामी द्वारा किया गया।बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्राची ने आज के युग की द्रौपदी पर छात्राओं के समक्ष एक कविता को प्रस्तुत कियाl छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मविश्वास जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है।छात्राओं को निडर होकर सही रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया और सरकार द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी रखने व प्रयोग करने के बारे में छात्राओं को जागरूक किया l
कार्यक्रम के अंत में समन्वयक डॉ राखी त्यागी जी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजन में अंशु बंसल, मोहिनी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो विनीत गुप्ता, प्रो पूनम सिंह, डॉ सोनिका नगर, अंजू एवं सुश्री उमरा उपस्थित रहे|
No comments:
Post a Comment