संविधान दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन

मेरठ।जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने अम्बेडकर पार्क मे संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया संगोष्ठी के बाद बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर  की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।         कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और संचालन महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया कार्यक्रम के अंत मे संविधान की जिला अध्यक्ष ने संविधान की रक्षा के लिए सभी को शपथ दिलाई।

जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा की आज संविधान मे निहित मूल्यों और संस्थानों को भाजपा शासन के तहत अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हमारे लोकतांत्रिक आदर्शों  को एकीकृत रक्षा की आवश्यकता है हमारे नेता राहुल गांधी जी का इस उद्देश्य के प्रति अटूट समर्पण रहा है उनके प्रयासों ने संविधान और कांग्रेस पार्टी की सभी के लिए न्याय और सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता के बीच गहरे संबंधों को मजबूत किया है।

  इस अवसर पर राकेश सागर , घूम सिंह गुर्जर, चौधरी यशपाल सिंह,हरीश त्यागी, सत्यप्रकाश शर्मा, महेंद्र गुर्जर,राकेश मिश्रा, सलीम पठान, विनोद सोनकर, रोबिन नाथ गोलू, संजय कटारिया, कमल जाटव ,यूसुफ अंसारी ,सुमित विकल ,नईम राणा, केडी शर्मा, अंसार अहमद, दीपक शर्मा, सचिन मोरीपाडा, सुनीता मंडल, रविंदर सिंह, तेजपाल डाबका, नरेश चौधरी,रीना शर्मा , कल्लू मलिक,कमल जाटव , शक्ति सिंह , मुस्तजाब चौधरी, अबुथला अंसारी , इरशाद अंसारी, सचिन प्रजापति, संजय वर्मा , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts