दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में आग

सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है कारण

मेरठ। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर कार में सवार लोगों ने किसी तरह चलती कर से कूदकर अपनी जान बचाई और हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक परिवार अपनी सीएनजी वैगनआर कार में सवार होकर देहरादून जा रहा था। तेज रफ्तार कार जब परतापुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर पहुंची तभी उसमें अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद कार में सवार लोगों ने किसी तरह चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग को दी।कार में लगी आग की घटना को राहगीरों ने कैमरे में भी कैद कर लिया। कार में आग लगने के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया था। कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर ट्रैफिक को चालू कर दिया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक कार जलकर स्क्रैप में बदल चुकी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगना मानकर जांच कर रहे है।

वहीं एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम जाम खुलवाया और ट्रैफिक को चालू कराया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कार मालिक से आग लगने के कारण के बारे में जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगा मानकर चल रहे हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ अगर समय रहते कार में सवार लोग कार से नहीं कूदते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।मेरठ के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार दिन निकलते ही चलती कार में आग लग गई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts