जयपुर में "बनो उद्यमी" पुस्तक का विमोचन,भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम को मिलेगा बढ़ावा
जयपुर।जयपुर में एस्पिरेशनल ब्लॉक्स के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान "बनो उद्यमी" पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल एवं मेधा नरुका ने सिडबी स्वावलम्बन फाउंडेशन के सहयोग से भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित की गई है। इसके लोकार्पण समारोह में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, सीएनआरआई अध्यक्ष बिनोद आनंद, अखिल भारतीय सामुदायिक रेडियो महासचिव डॉ. डीपी सिंह, विवेकानंद यूनिवर्सिटी के सीईओ श्री ओंकार बगारिया और श्रमृद्ध भारत अभियान के सीताराम गुप्ता जैसे सम्माननीय व्यक्तित्व उपस्थित रहे। मेधा नरुका और श्री प्रशांत पाल द्वारा लिखित यह पुस्तक उन युवाओं और महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शिका है, जो नौकरी की तलाश के बजाय खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग करना चाहते है । पुस्तक में 51 बिजनेस आइडियाज, 30 से अधिक सरकारी योजनाओं की जानकारी और उन्हें लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया है।
"बनो उद्यमी" में यह भी बताया गया है कि बिना स्वम के निवेश के साथ अपना व्यवसाय कैसे शुरू करें, कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं, बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कैसे प्राप्त करें, और बिजनेस प्रपोजल कैसे तैयार करें। इसके अलावा, इसमें देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले अल्पकालिक और डिग्री उद्यमिता कोर्स की जानकारी दी गई है। यह पुस्तक इनक्यूबेशन सेंटर्स में जुड़ने और उनके लाभ लेने की प्रक्रिया को भी उजागर करती है। एक तरह से यह पुस्तक व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं के लिए गागर में सागर का काम करेगी। इस पुस्तक की एक खासियत यह है कि इसमें 51 व्यवसायों से जुड़े वीडियो के लिए क्यूआर कोड भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से पाठक व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पुस्तक का उद्देश्य 2030 तक 25,000 से अधिक युवाओं और महिलाओं को सूक्ष्म उद्यमिता के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह ग्रामीण विकास, आर्थिक समावेशन, और सतत नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। "बनो उद्यमी" हर उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, जो भारत के सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में योगदान देना चाहता है। प्योर इंडिया ट्रस्ट के साथ जुड़कर युवा अपने सपनो को साकार करा सकते है।
No comments:
Post a Comment