मेरठ की जानी पुलिस ने भुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया 25 हजारी बदमाश 

जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली

मेरठ। मंगलवार को थाना जानी में  25 हजारी बदमाश की पुलिस से भुठभेड़ हो गयी। घिरने पर बदमाश ने पुलिस फायरिंग आरंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली लग गयी। पकड़े गये बदमाश पर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज है। 

जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाफर बम्बे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को बागपत की ओर से बाइक पर एक युवक आता नजर आया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह सिसोले की और बम्बे पर भागने लगा।जब पुलिस ने उसका पीछा किया और रुकने का इशारा किया तो जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल कर गिर गई वह भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र खुर्शीद निवासी नई बस्ती गोरीपुर थाना कोतवाली बागपत के रूप में हुई है। उसने बताया कि बागपत में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए वह भाग रहा था। बताया जा रहा है कि 1 वर्ष पहले उसने मेडिकल कॉलेज से मोटरसाइकिल की चोरी भी की थी जो उसके पास से बरामद हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts