डीपीएस में बाल दिवस उत्साह व धूमधाम से मनाया
मेरठ।दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के विशाल प्रांगण में बाल दिवस बड़े ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया । प्रातः कालीन सभा शिक्षकों द्वारा ही आयोजित की गई। बच्चों के लिए शिक्षकों ने विद्यालय -गीत , आज के सुविचार व समाचार आदि पढ़े । कविता, नृत्य, गायन, लघु नाटिका आदि सभी बहुत ही मनमोहक व उत्कृष्ट प्रस्तुति थी । बच्चों ने इन सभी प्रस्तुतियों का खूब आनंद उठाया । लघु नाटिका ने खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने ने शिक्षिकाओं के साथ कैटवॉक भी किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष सक्सेरिया जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए, उन्हें अनुशासन में रहने, का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का मूल मंत्र अनुशासन में रहना ही है। एक अनुशासित व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को पाने में सफल होता है। उन्होंने बच्चों को आशीष वचन दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिए। अंत में बच्चों के अंतः कक्षा विभिन्न प्रकार के मैच भी कराए गए। बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. वर्षा भारद्वाज भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment