बाल दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्निवाल का आयोजन
मेरठ। गुरुवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर में बाल दिवस' के उपलक्ष्य में कार्निवाल का आयोजन किया गया।कार्निवाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अल्पना शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी स्कूल, यू पी जोन ए ने किया।
डॉ अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्निवाल का आयोजन मनोरंजन हेतु किया जाता है, किंतु विद्यालय का कार्निवाल मनोरंजन के साथ-साथ अन्य विशिष्ट गुणों को भी संवारता है। विद्यार्थी अनुशासन में रहकर मनोरंजन की प्रक्रिया से गुजरता है। डॉ अल्पना शर्मा ने गुब्बारों को आकाश में उड़ाया तथा विद्यार्थियों को शीर्ष स्थान के महत्व और अपने लक्ष्य को उत्कृष्टता देने के लिए प्रेरित किया।
कार्निवाल में विद्यार्थियों के मनोरंजन का पूर्ण ध्यान रखते हुए कई खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया और पुरस्कार भी जीते। कार्निवाल में बच्चों के मनपसंद व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment