स्मारक मेडिकल कॉलेज  में मॉकड्रिल  का आयोजन 

 मेरठ।झांसी के बच्चा वार्ड में हुए अग्निकांड के बाद प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों ने सर्तकता बरतनी आरंभ कर दी है। इस परिपक्ष में मेडिकल कॉलेज के  आपातकालीन विभाग में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल करायी गई। 

 फायर सेफ्टी मॉकड्रिल में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर सेफ्टी ऑफिसर रामकृपाल सिंह सभी को आग बुझाये जाने एवं बचाव के विभिन्न तरीकों आदि के बारे बताया। उक्त मॉकड्रिल में अग्नि सुरक्षा विभाग के अरविंद राणा, सुशील कुमार तथा स.व.भा.प. चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान व मेडिकल कॉलेज  के अग्नि समन सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने आग पर कैसे क़ाबू पाये के बारे में बताया।  मॉकड्रिल के सफल आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार व सह-नोडल अधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार चौधरी का विशेष सहयोग रहा। मॉकड्रिल में डॉ वैभव तिवारी,डॉ हर्षवर्धन,डॉ दिवाकर, डॉ राहुल सिंह, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राये एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने अग्निशमन सुरक्षा के अधिकारियों को फायर सेफ्टी मॉकड्रिल के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts