परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (2024) से पूर्व आयोजित की गयी ब्रीफिंग मीटिंग
मेरठ ।कक्षा तीन, छह व नौवी के लिए सम्पन्न होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु के एल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल डायट, मनोज कुमार आर्य, डाइट लेक्चरर गौरव त्यागी, पूजा शर्मा तथा डॉ० अमित सिंह एवं 129 आब्जर्वर सहित लगभग 143 फील्ड इन्वेस्टिगेटर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment