संभल और अजमेर प्रकरणों को लेकर अलर्ट मोड पर रही पुलिस
ड्रोन से की गयी निगरानी ,शांति पूर्वक नमाज अदा की गयी
मेरठ। संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बिगड़े हालातों तथा अजमेर दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावे को लेकर दायर की गई याचिका को देखते हुए शुक्रवार को शहर में जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अधिकारियों से लेकर खुफिया तंत्र अलर्ट रहा। अधिकारी जहां उलेमाओं के संपर्क में रहे, वहीं कई स्थानों पर ड्रोन तक से निगरानी तक की गई। शहर के मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया। अधिकारियों की मूवमेंट लगातार सड़कों पर रही। शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। कुछ स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इन सबके बीच शहर में जुमे के नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। शहर की विभिन्न मस्जिदों में उलेमाओं ने संभल प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की। नमाज से पूर्व नमाजियों को संबोधित करते हुए उलेमाओं ने कहा कि किसी भी मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा करने की परंपरा सी हो गई हे जो किसी भी कीमत पर सही नहीं है। कुछ मस्जिदों में तो उलेमाओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को भी कोड किया जिसमें उन्होंने कहा था कि हम मस्जिद में मंदिर होने का दावा करना उचित नहीं है। उधर खैर नगर, जली कोठी, शास्त्री नगर सैक्टर 11, कोटला, लिसाड़ी गेट, भूमिया पुल, घंटाघर, पूर्वा फय्याज, इमलियान, कोतवाली और हापुड़ अड्डे सहित विभिन्न स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
No comments:
Post a Comment