बहन के साथ करता था छेड़छाड़ कर था लगा दिया ठिकाने
मेरठ। शुक्रवार को थाना भावनपुर पुलिस ने रोहित हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकाें को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण छेड़छाड़ रहा । पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते एसपी देहात राजेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 दतावली के जंगल में एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त रोहित निवासी भाेपाल विहार के रूप में हुई थी। मृतक के भाई पंकज सिंह की तहरीर पर अभियुक्त शिवम जाट निवासी भोपाल विहार व रोहित निवासी ग्राम किनानगर मुकदमा पंजीकृत की गया था तभी से पुलिस दोनो आरोपियों की तलाश में जुटी थी।शुक्रवार को दोनो अभियुक्तों को दतावली के पास गिरफ्तार कर लिया।
कबूलनामा
पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि रोहित एक शराबी व झगडालू किस्म का लडका था जो आये दिन शराब पीकर हमारे साथ गाली गलौच व छींटाकसी करता था और माँ बहन की गन्दी-गन्दी गाली देता था। 25 नवम्बर को दत्तावली मे एम.एस फार्म में उनके दोस्त अरुण की बहन की शादी थी जिसमे रोहित भी आया था। दोनो फार्म हाउस पर पहुँचे तो रोहित शराब के नशे मे था और हम दोनो ने भी शराब पी रखी जिससे कारण हम भी नशे में थे हमे रोहित पर बहुत दिनो से गुस्सा था। सोचा की रोहित को निपटा देते है। रोहित को निपटाकर अपनी मगेंतर से गाजियाबाद जाकर आराम से शादी करेगे। रोहित ने दोनो को देखते ही गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा और रोहित की मगेंतर को भी गाली गलौच देने लगा व गलत आरोप लगाने लगा जिससे हम दोनो को बहुत गुस्सा आ गया। अभियुक्त रोहित को अगले सुबह अपनी मगेंतर से गाजियाबाद मे कोर्ट मेरिज करनी थी। दोनों द्वारा तय किया कि रोहित को जल्दी से निपटा देते है कल टाईम से गाजियाबाद भी जाना है। हम नों रोहित को बहला फुसलाकर मण्डप से थोडी दूर ले जाकर एक सरसों के खेत में ले गये और अपने-अपने हाथ में पहनें कडो से उसके चहरे व सिर पर कई बार वार किये। जब वह अधमरा होकर नीचे गिर गया तो हम दोनों ने अपने पैरों में पहने जूतों से उसके पेट व चेहरे को बार बार मारकर कुचल दिया। रोहित को मरा समझकर हम दोनों अपने घर किनानगर चले गये।
No comments:
Post a Comment