शिवसेना के प्रदेश महासचिव मेरठ में नजरबंद

मेरठ। शिवसेना के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है। धर्मेद्र तोमर संभल हरिहर मंदिर में जलाभिषेक को जाने की तैयारी कर रहे थे। आज 29 नवंबर को संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने का प्रदेश महासचिन ने ऐलान किया था।

लेकिन उससे पहले ही देर रात धर्मेंद्र तोमर को मेरठ पुलिस ने नजरबंद कर दिया। थाना नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन ने फूल बाग कालोनी स्थित निवास पर शिवसेना नेता को नजरबंद किया है। इसकी जानकारी शिव सैनिकों को लगी तो शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर के निवास पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से विरोध प्रकट किया। शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर व शिव सैनिकों की पुलिस प्रशासन अधिकारियों से तीखी झड़प हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts