8 गुंगे बहरे बच्चों की सर्जरी कर दिया नया जीवनदान 

आर्थिक रूप से कमजाेर सभी की निशुल्क की गयी सर्जरी 

 मेरठ। न्यूटिमा हास्पिल के इएनटी चिकित्सक डा. अभिषेक मोहन ने आधा दर्जन जिलों के 8 गुंगे बहरे बच्चों की निशुल्क सर्जरी कर एक मिशाल पेश की है। सर्जरी के बाद ऐसे बच्चों को नयी जिंदगी मिल गयी है। अब वह असानी से बोल व सुन सकेंगे। 

 मीडिया को जानकारी देते हुए कॉकलियर इप्लाट स्पेशलिस्ट डा. अभिषेक मोहन ने बताया कि पिछले तीन दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 6 जिलों से 8 गूंगे बहरे बच्चों का सफल कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई है। यह सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिसके लिए राज्य सरकार की मदद से निशुल्क कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी करी गई है इस तरह की सर्जरी न्यूटीमा हॉस्पिटल में की जा रही हैं अभी तक 2 वर्षों में 20 सफल कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की जा चुकी है इस सर्जरी का खर्चा लगभग 7 से 8 लख रुपए का आता है जो की बिल्कुल निःशुल्क न्यूटीमा हॉस्पिटल में डॉक्टर अभिषेक मोहन वह उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। डॉ अभिषेक मोहन मेरठ के पहले कॉकलियर इंप्लांट सर्जन है जो कि अभी तक 70 से ज्यादा कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी निशुल्क कर चुके हैं।

 न्यूटीमा अस्पताल वह डॉक्टर अभिषेक मोहन इस प्रकार की सर्जरी का लाभ आम जनता को पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। ऐसे गरीब बच्चे जो जन्मजात गूंगे और बहरे होते हैं अब ऐसे बच्चे दिव्यांग नहीं रहेगे वह भी आम बच्ची की तरह सुन बोल सकते हैं मेरठ शहर के न्यूटीमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिषेक मोहन के द्वारा यह एक पहल है। इस तरह का कोई भी अभिभावक जिसका बच्चा सुन व बोल नहीं सकता वह डॉक्टर अभिषेक मोहन से संपर्क कर सकता है इस नंबर पर 8191000901 |

डॉ प्रिया वीर चौहान ने बताया कि इन बच्चों की सर्जरी के बाद 2 साल तक की निःशुल्क स्पीच थेरेपी भी की जाएगी जिससे इन बच्चों को सुनने के साथ-साथ बोलने की क्षमता भी आ जाएगी और यह बच्चे सही से सुन पाएंगे वह बोल पाएंगे।मेरठ के न्यूटीम हॉस्पिटल इस प्रकार की सर्जरी का लाभ आम जनता को पहुंचाने के लिए तत्पर है इस आम सभा को सफल बनाने में डॉक्टर संदीप गर्ग, डॉक्टर शालीन शमी, डॉ रोहित कंबोज, डॉक्टर अवनीत राणा, कैप्टन राजीव रस्तोगी वह डॉक्टर प्रियंका मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts