8 गुंगे बहरे बच्चों की सर्जरी कर दिया नया जीवनदान
आर्थिक रूप से कमजाेर सभी की निशुल्क की गयी सर्जरी
मेरठ। न्यूटिमा हास्पिल के इएनटी चिकित्सक डा. अभिषेक मोहन ने आधा दर्जन जिलों के 8 गुंगे बहरे बच्चों की निशुल्क सर्जरी कर एक मिशाल पेश की है। सर्जरी के बाद ऐसे बच्चों को नयी जिंदगी मिल गयी है। अब वह असानी से बोल व सुन सकेंगे।
मीडिया को जानकारी देते हुए कॉकलियर इप्लाट स्पेशलिस्ट डा. अभिषेक मोहन ने बताया कि पिछले तीन दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 6 जिलों से 8 गूंगे बहरे बच्चों का सफल कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई है। यह सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिसके लिए राज्य सरकार की मदद से निशुल्क कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी करी गई है इस तरह की सर्जरी न्यूटीमा हॉस्पिटल में की जा रही हैं अभी तक 2 वर्षों में 20 सफल कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की जा चुकी है इस सर्जरी का खर्चा लगभग 7 से 8 लख रुपए का आता है जो की बिल्कुल निःशुल्क न्यूटीमा हॉस्पिटल में डॉक्टर अभिषेक मोहन वह उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। डॉ अभिषेक मोहन मेरठ के पहले कॉकलियर इंप्लांट सर्जन है जो कि अभी तक 70 से ज्यादा कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी निशुल्क कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment