गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 25 नवम्बर से पंजीकरण प्रारम्भ
मेरठ। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ कैण्ट में सभी कक्षाओं के लिए पंजीकरण 25 नवम्बर 2024 से ऑफलाइन / ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा प्रारम्भ होंगे।
प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बताया पंजीकरण का शुल्क 1000 रूपये होगा। नर्सरी में प्रवेश के लिए आयु 3 वर्ष व कक्षा एक में बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक पांच साल दस माह से सात वर्ष मान्य होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया स्कूल की वेबसाइट: www.gtbps.online पर एवं ऑफलाइन पंजीकरण के लिए फार्म फ्रंट डेस्क से प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवदेन फार्म के साथ बच्चे का निगम से बना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, माता-पिता व बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा। रक्षा कर्मियों का आईडी प्रूफ (यदि लागू हो) जमा करना होगा।नर्सरी, एल०के०जी० और यू०के०जी में प्रवेश के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। पंजीकरण प्रक्रिया के पृश्चात कक्षा 1 से ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि अभिभावकों को टेलीफोन व एस०एम०एस के माध्यम से दी जाएगी।प्रवेश प्रक्रिया में बहुमुखी प्रतिभा वाले छात्रों के अलावा गेलेन्ट्री अवार्ड विनर्स, सिबलिंग्स, नेशनल / स्टेट लेवल प्लेयर, सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स पृष्ठभूमि के छात्रों को वरीयता दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment