मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टेक फेस्ट 2024 का भव्य आयोजन

एमआईटी टेक फेस्ट 2024: छात्रों की नवाचार में शानदार उपलब्धियां

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में टेक फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में तकनीकी नवाचार और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना था। इस आयोजन में छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न तकनीकी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। टेक फेस्ट का उद्घाटन कैंपस निदेशक डॉ आलोक चौहान, निदेशक डॉ केएलए ख़ान, प्राचार्य डॉ नीरज शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ गौरव शर्मा, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ एमआईएच अंसारी, माधुरी गुप्ता ने किया।

संयोजक डॉ एमआईएच अंसारी ने बताया कि 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिम 275 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान पांच श्रेणियां में टेक फेस्ट आयोजित हुआ। जिसमें टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन, वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल, इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट, हैकथॉन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रहा।

प्रतियोगिताओं के विजेता में पोस्टर प्रेजेंटेशन श्रेणी में वंशिका ने "रिवर वॉटर ट्रीटमेंट" पर प्रस्तुतिकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हैकथॉन (हार्डवेयर) में अभिराज ने "रोबोटिक्स आर्म" बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। मॉडल प्रेजेंटेशन में लव कुश ने "होम सेफ्टी अलार्म" का मॉडल प्रस्तुत कर पहला स्थान प्राप्त किया।

इनोवेटिव प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन श्रेणी में आयुष पाठक ने अपनी रचनात्मकता और कार्यक्षमता से प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। सॉफ्टवेयर हैकथॉन में आदित्य ने "फेशियल अटेंडेंस सिस्टम यूजिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" का प्रोटोटाइप प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर एमआईटी के निदेशक मंडल और शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया ताकि छात्र अपनी रचनात्मकता और तकनीकी क्षमता को और आगे बढ़ा सकें। टेक फेस्ट 2024 ने यह साबित कर दिया कि युवा भारत में तकनीकी नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की अद्भुत क्षमता है।

इस दौरान आयुष सिंघल, डॉ सपना देशवाल, डॉ हेमा नेगी, हिमानी मिश्रा, विजय कुमार, डॉ जेबा, विगवेश कुमार, डॉ संदीप कपूर, अजय चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts