मेरठ कॉलेज के एनसीसी कैडेट हरमनप्रीत सिंह ने जीता मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल
मेरठ। मेरठ कॉलेज में एनसीसी के कैडेट हरमनप्रीत सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसकी विधिवत घोषणा उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय, लखनऊ द्वारा अपने पत्र द्वारा की गई है।
देशभर में 77 वां एनसीसी दिवस 24 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है। प्रदेश में भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 नवंबर 2024 को लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त ऑडिटोरियम में यह दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनसीसी के विभिन्न कैडेट को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित करेंगे। मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग एवं एनसीसी अधिकारी परमजीत सिंह ने कैडेट हरमनप्रीत को शुक्रवार को एनसीसी ग्राउंड में सम्मानित किया। विवेक कुमार गर्ग ने बताया की मेरठ कॉलेज सभी क्षेत्रों में उन्नति के पथ पर अग्रसर है और मेरठ कॉलेज के छात्र द्वारा मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल एनसीसी में जीतना मेरठ कॉलेज एवं संपूर्ण मेरठ शहर के लिए गर्व की बात है। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कैडेट हरमनप्रीत सिंह को गोल्ड मेडल के साथ एनसीसी निदेशालय, लखनऊ द्वारा ₹3000 की नगद धनराशि भी सम्मान प्रतीक के रूप में दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment