धौलाना में निर्माणाधीन फैक्ट्री में 15 फीट लंबा अजगर निकला

मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

हापुड़ ।  जिले के धौलाना क्षेत्र के पिलखुआ में स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में शुक्रवार को 15 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया, जिसने उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।

कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार दोपहर, जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तो अचानक एक विशाल अजगर को देखकर सभी दंग रह गए। अजगर के दिखाई देने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन उन्होंने डर को भुलाकर अजगर को पकड़ने की कोशिश की।मजदूरों ने कड़ी मेहनत और टीमवर्क से 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए गढ़ क्षेत्र के जंगल में छोड़ा।

वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फैक्ट्री परिसर से पकड़ा गया अजगर 15 फीट लंबा था। इसे गढ़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts