स्वास्थ्य शिविर में 123 लोगों ने रक्तदान किया 

12 मोतियाबिंद मरीजों की आंखों का किया निशुल्क आपरेशन 

मेरठ। यूथ इमपेक्ट और वर्धमान चेरिटेबल मेरठ रविवार को वर्धमान एकाडेमी ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर में 123 यूनिट लोगों ने रक्तदान कर लाभ कमाया । कैंप में 12 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया गया। 

शिविर का उद्घाटन एसपी सिटीआयुष विक्रम सिंह  द्वारा किया गया। कार्यक्रम का ध्वजारोहण  सुनील भराला ने किया। स्वास्थ्य शिविर में आसपास के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए लोगों की जांच की। इस दाैरान 123 यूनिट रक्तदान किया गया ।  चिकित्सक शिविर में 94 आखों के टेस्टिंग की गई तथा 12 मोतियाबिंद के ऑपरेशन मुफ़्त निशुल्क किए गये।  डॉक्टरों द्वारा उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई। कैंप मैं फ्री और फ्री दवाई का वितरण किया गया। सभी रक्तदान दाताओं को आकर्षक गिफ्ट देकर समानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में दिव्यम जैन, कपिश अग्रवाल, हर्ष, हर्षित का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts