ललित कला अकादमी का द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
मेधावी छात्र -छात्राओं को किया सम्मानित
मेरठ । रविवार को राज्य ललित कला अकादमी यू.पी. एवं संस्कार भारती मेरठ महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव -2024 एवं सम्मान समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट संस्थान सभागार में इंदर पाल शर्मा महामंत्री मेरठ प्रांत की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर संस्था के ध्येय गीत एवं श्री राम के चरित्र पर आधारित पेंटिंग्स प्रदर्शनी उद्घाटन से हुआ। मुख्य वक्ता विजय क्षेत्रीय संगठन मंत्री संस्कार भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपोत्सव संस्कार भारती के छह उत्सवो में से एक पारिवारिक उत्सव है । संस्कार भारती के कार्यो का आधार परिवार है । हर परिवार में संस्कार भारती के उद्देश्यो के अनुरूप संस्कारित धारणाएं परिपुष्ट हो जाएगी।श्री राम जीवन चरित्र आधारित चित्रकला कॉम्पिटिशन में मेरठ स्थित विश्वविद्यालों एवं 22 माध्यमिक विद्यालयों के 550 विद्यार्थियो ने सहभागिता की । प्रदर्शनी में एक से एक सुंदर बने चित्रों को देखकर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में रायल ड्राइंग स्कूल लन्दन यूके से प्रो.जॉर्डन कुक, प्रो. तृष्णा रेहान, प्रोफेसर बेन विलियम, प्रोफेसर लुका ग्वारिनो की विशेष उपस्थिति रही। अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी । आयोजित कॉम्पिटिशन में विजेताओं को पुरूस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी सहभागियो का सर्टिफिकेट दिये गए। इन्द्र पाल शर्मा महामंत्री प्रांत एवं डॉ. दिशा दिनेश को संस्कार भारती के कार्यो को गति देने व दिशा दिनेश को राज्य ललित कला अकादमी का सदस्य नामित किए जाने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर किरन प्रदीप विशिष्ट अतिथि संजीव गुप्ता ने भी अपने विचार रखे । डॉ. राजेन्द्र राजन, डॉ. पूजा सिंह, जेएस माधुरी निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनमोहन भल्ला व अर्चना जौहरी ने किया। कार्यक्रम मे सिद्धार्थ, अंश, संजना, तनिशा, वंदना, प्रिंस अग्रवाल, जितेन्द्र, विशाखा, वंशिका, मिताली, कमल, रवि का सहयोग रहा। अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment