मंदिर का दान-पात्र काटकर 8 लाख की चोरी
व्यापारियों में रोष, सीसीटीवी में नजर आ रहा चोर
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के पुलिस चौकी के पास शिव चौक के पास निमार्णधीन मंदिर में चोरों ने दान पात्र काटकर आठ लाख की चोरी को चोरी ने अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अब चोरों की तलाश में जुटी है। मंदिर में चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।
सदर बाजार में शिव चौक पर डेढ़ साल से मंदिर का निर्माण चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए लोग यहां रखे बड़े दान पात्र में रुपए डालते थे। मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि तकरीबन आठ लाख रुपए दान पात्र में थे। रविवार सुबह लोग पहुंचे तो देखा कि दान पात्र कटा हुआ था। उसमें बस 30-40 हजार रुपये ही बचे हैं, बाकी पैसे चोर ले गया।सूचना पर शिव चौक मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्श्वरी, संयोजक राजीव बंसल, अतुल और संजीव मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर दिया। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक बदमाश नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाश की तलाश में जुटी है। वहीं, इस वारदात से सदर के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बदमाश की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment