के. एल. में ISTM एवं CBSE नोएडा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय TOT कार्यशाला का आयोजन 

सीबीएसई  स्कूलों में सत्तर रिसाेर्स पर्सन ने लिया हिस्सा 
 मेरठ। केएल इंटरनेशल स्कूल मेरठ में  ISTM एवं CBSE नोएडा के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत विद्यालय में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (TOT) की दो दिवसीय कार्यशाला रखी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सीबीएसई द्वारा चयनित नए ट्रेनर्स एवं रिसोर्स पर्सन को और अधिक ट्रेंड करके उन्हें कुशल बनाना है। इस कार्यशाला में नोएडा रीजन के सीबीएसई स्कूल के लगभग 70 रिसोर्स पर्सन एवं न्यू ट्रेनर्स ने भाग लिया।

प्रथम दिन की कार्यशाला के मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव, Director (Training)-CBSE),  स्नेहा (Member, COE Noida), मुख्य वक्तागण एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित प्रमोद कुमार जायसवाल (Director, ISTM), योगेश द्विवेदी (MT-DOT) तथा दूसरे दिन की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मैडम एस. धारिणी अरुण (Regional Officer, CBSE Noida) एवं  करमजीत (Academic Coordinator, Gov. School of Directorate of Education, Delhi) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय के वाइस चेयरमैन  तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें औषधीय पौध एवं 'संस्कृति' क्लब द्वारा बनाई गई कला-कृतियां भेंट की।

दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्वागत गान एवं नृत्य से आरंभ हुए कार्यक्रम के पश्चात मुख्य वक्तागण ने विविध रोचक गतिविधियों, PPT इत्यादि के माध्यम से ट्रेनिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि गण ने कार्यशाला में सहभागिता करने आए शिक्षकों, वक्तागण की रोचक प्रस्तुति की सराहना करते करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में प्रिंसिपल्स से अधिक पीजीटी, टीजीटी एवं पीआरटी ट्रेनर्स उपस्थित हैं जो यह बताता है कि प्रिंसिपल्स नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं नए लीडर बनने के लिए प्रयासरत हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने मुख्य अतिथि गण, वक्तागण एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ट्रेनी शिक्षकों, रिसोर्स पर्सन, प्रिंसिपल्स के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चित रूप से यह कार्यशाला बहुत ज्ञानवर्धक थी जिसमें शिक्षकों को और हम सबको बहुत कुछ सीखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts