सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में "गरबा ईवनिंग " कार्यक्रम का  आयोजन


 मिनिन यूनिवर्सिटी, रूस से आईं प्रोफेसर नादेज्जदा ने भी शिक्षिकाओं और छात्राओं के संग लिया नृत्य में भाग

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के अप्लाइड साइंस विभाग में गरबा ईवनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दिव्या शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया।

संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. केपी सिंह, डॉ. स्वाति सिंह, इंजीनियर निधि भाटिया, अर्पित छाबड़ा, डॉ. वंदना राणा, मिलिंद, रानू गर्ग, रश्मि तेवतिया आदि ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
बीटेक आईटी की छात्रा एशवी चौधरी ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन।
बी.टेक, एम.टेक, एम.सी.ए., और बी.एससी. कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विश्वविद्यालय में 15 दिनों के लिए रूसी भाषा सिखाने आई प्रोफेसर नादेज्जदा, मिनिन यूनिवर्सिटी, रूस ने भी शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ नृत्य में भाग लिया एवं भारतीय संस्कृति परंपरा को नज़दीक से जाना ।इस अवसर पर विकास धामा, कमल, पवन पुनिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघन ने कहा कि गरबा ईवनिंग ने न केवल सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा दिया, बल्कि संस्थान में छात्रों और शिक्षकों के बीच आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक समन्वय को भी मजबूत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts