लाइब्रेरी साइंस विभाग में मनाया गया स्वच्छता दिवस

मेरठ। स्वामी विवेकानंन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के लाईब्रेरी एण्ड इर्न्फोमेंशन साईस डिपार्टमेंट में स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक  विशेष  स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य परिसर और उसके आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देना और सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम को आरम्भ विभागाध्यक्ष डा. सुधीर त्यागी द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छता का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है स्वच्छता न केवल हमारे कार्यक्षेत्र को स्वस्थ रखती है बल्कि यह हमारे मानसिक और शरीरिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।‘

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों कर्मचारियों ने मिलकर परिसर की सफाई की व कचरे का सही प्रबंधन करने की शपथ ली। स्वच्छता दिवस के इस आयोजन के अंत में सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने कार्यक्षेत्र और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे और स्वच्छता के संदेश को फैलाने ने सक्रिय भूमिका निभायेगें। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक  डॉ. जावेद खान,डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अल्पना उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts